""आशा की उड़ान"" चोपड़ा में नए स्कूल भवन एवं खेल परिसर का उद्घाटन समारोह संपन्न I
- P.V.M. ENGLISH MEDIUM SCHOOL-CBSE PATTERN,CHOPDA
- Mar 16, 2024
- 1 min read
Correspondent: Mrs. Chetna C. Badgujar
Date: 12 - January - 2024
Chopda
चोपडा तहसील में दिनांक 6/1/2024 को प्रताप विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल की नई वास्तु तथा खेल मैदान का उद्घाटन समारोह मनाया गया l
चोपडे एजुकेशन सोसायटी के संस्था अध्यक्ष माननीय शैलाबेन मयूर (अध्यक्ष) , मा. राजाभाईजी मयूर( चेअरमन) मा. श्री विश्वनाथजी अग्रवाल(उपाध्यक्ष), मा.माधुरीताई मयूर(सचिव), मा.गोविंदभाई गुजराती(समन्वयक), माजी नगरसेवक , संचालक मा. भूपेन्द्रभाई गुजराती, श्री किरण गुजराती, मा. शैलेन्द्रभाई गुजराती, मा.आर.पी. गुजराती सर मौजूद थेl
नए वास्तु का उद्घाटन संस्था के चेअरमनमा.राजाभाईजी मयूर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मा.रजिश बालन सर जी इनके शुभ हाथों से फीत काटकर किया गया।
खेल मैदान का उद्घाटन सभी गणमान्य अतिथियों के शुभ हाथों से किया गया। साथ ही नई वास्तु पट्टिका पर मजदूरों का नाम भी बड़े मन से लिया गया।
इस अवसर पर संस्था की सचिव मा.माधुरी ताई मयूर ने अपनी अनुभूति व्यक्त की, जिसके बाद प्रधानाचार्य जी ने भी अपना अनुभव व्यक्त किया l
कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्या निखिला मैडम एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थेl कार्यक्रम का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।
Comentarios